Janbhagidari Samitee Chairman
युवा उर्ज़ा को यदि सार्थक दिशा प्रदान की जाये तो सृजनात्मक कार्यो की योजना असम्भव शब्द की सीमा को भी पर कर जाती है. युवा शक्ति के निर्माण हेतु शिक्षा प्रथम अनिवार्य सोपान है जिससे विद्यार्थी को अपने कर्त्तव्य एवं दायित्वों का बोध होता है | मुझे गर्व है की मैं जिले के सबसे बड़े एवं अग्रणी महाविद्यालय के उचित संचालन एवं शिक्षा के स्तर में उन्नयन हेतु गठित जनभागीदारी समिति का नेतृत्वकर्ता हूँ | जनभागीदारी समिति सदैव प्रयासरत रहती है कि विद्यार्थियों कि छोटी से छोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके जिससे महाविद्यालय में विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रतेयक छेत्र में कर सके | मुझे आशा ही नहीं वरन विश्वास है कि इस वर्ष भी समस्त छात्र छात्राएं सफलता के नए कीर्तिमानों कि गाथा लिखेंगे | आपकी हर समस्या के समाधान के लिए जनभागीदारी समिति सदैव तत्पर है |


माननीय विनोद चंद्राकर
संसदीय सचिव,छत्तीसगढ़ शासन
जनभागीदारी अध्यक्ष
Janbhagidari Samiti Committe
Janbhagidari Samitee