परिवर्तन प्रकृति का नियम है। किसी भी समाज या राष्ट्र में परिवर्तन की प्रक्रिया सतत् चलती रहती है और शिक्षा परिवर्तन की सहज संवाहिका होती है। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी समाज या देश अपने आदर्शों, आकांक्षाओं, स्वप्नों, संकल्पों को मूर्त एवं साकार करता है इस तरह राष्ट्रीय हित की पूर्ति में शिक्षा ही सबसे समर्थ व सक्षम माध्यम है। इस महाविद्यालय के अनुभवी, योग्य शिक्षक इस कार्य हेतु प्रतिबद्ध रहते हुए समाज एवं राष्ट्र हित में निरंतर अपने ज्ञान का प्रसार, विकास और सदुपयोग करते रहते हैं। विदित हो कि यह महाविद्यालय महासमुंद जिले का सबसे बड़ा, पुराना और अग्रणी महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त कर अध्ययन करना निश्चित ही गर्व की बात है अतः यहां से विद्यार्थी रोचक, रचनात्मक, ज्ञानवर्धक, बोधगम्य एवं प्रासंगिक शिक्षा के ज्ञान का लाभ प्राप्त कर समाज एवं राष्ट्र हित में अपनी प्रतिभा का उपयोग करें और महाविद्यालय की श्रेष्ठता को निरंतर विकसित करने मेंअपना महत्वपूर्ण योगदान दर्ज करें तथा सकारात्मक विचारों के साथ उन पर शासन करते हुए महाविद्यालय में व्यतीत अच्छे दिनों का आनंद लें।
Smt. Karuna Dubey
I/C Principal, MVPG College Mahasamund, C.G.